Publish Date - September 4, 2025 / 07:00 AM IST,
Updated On - September 4, 2025 / 07:00 AM IST
School Closed News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
जम्मू संभाग में भारी बारिश और बाढ़ का कहर,
5 सितंबर तक सभी स्कूल बंद,
ऑनलाइन शिक्षा पर जोर
जम्मू-कश्मीर: Jammu school closed news जम्मू कश्मीर के बाढ़ और बारिश का कहर जारी है जिसे देखते हुए जम्मू संभाग में शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए आज से 5 सितंबर तक संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। वहीं आज भी जम्मू संभाग में स्कूल व कॉलेज बंद रहे। School Closed News
School Closed News: जम्मू के स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जम्मू संभाग में खराब मौसम और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल आज से 5 सितंबर तक बंद रहेंगे। जम्मू विश्वविद्यालय में आज विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए कक्षाएं नहीं लगाई गई बल्कि विश्वविद्यालय प्रशासनिक कामकाज के लिए खुला रहा।
School Closed News: हालांकि विश्वविद्यालयों को पूरी तरह बंद नहीं किया गया है। वहां प्रशासनिक कार्यों के लिए सीमित रूप से स्टाफ की उपस्थिति बनी रहेगी लेकिन विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। जम्मू संभाग में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है जिससे कई इलाकों में जलभराव, भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।