School holiday 2025: प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान, 46 दिनों का ग्रीष्म अवकाश, दिवाली में 5 दिनों की छुट्टी..देखें लिस्ट

School holiday 2025: छात्रों के लिए 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिनों की छुट्टियाँ रहेंगी। शिक्षकों के लिए 1 मई से 31 मई तक 31 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

  •  
  • Publish Date - April 6, 2025 / 06:38 PM IST,
    Updated On - April 6, 2025 / 06:39 PM IST

School holiday 2025: Holiday declared, image source: ibc24 file

HIGHLIGHTS
  • 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक रहेगा दशहरे का अवकाश
  • 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक दीपावली की छुट्टियाँ
  • 31 दिसम्बर से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश

भोपाल: School holiday 2025, मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025 के लिए स्कूली छात्रों और शिक्षकों के अवकाशों का शेड्यूल जारी कर दिया है।

ग्रीष्मकालीन अवकाश:

छात्रों के लिए 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिनों की छुट्टियाँ रहेंगी। शिक्षकों के लिए 1 मई से 31 मई तक 31 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

दशहरा अवकाश:

1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक रहेगा दशहरे का अवकाश।

दीपावली अवकाश:

18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक दीपावली की छुट्टियाँ घोषित की गई हैं।

शीतकालीन अवकाश:

31 दिसम्बर से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी सरकारी और संबद्ध स्कूलों में यह अवकाश व्यवस्था लागू होगी।

read more:  NHPC Share Price: एनएचपीसी के शेयरों में लगातार गिरावट, एक्सपर्ट की सलाह -‘SELL’ करें – NSE: NHPC, BSE: 533098

read more:  Shipra toll tax CCTV video: शिप्रा टोल टैक्स पर युवकों का उत्पात, CCTV में कैद हुई घटना