Reported By: Shashikant Sharma
,खरगोन: Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान स्थित शासकीय सांदीपनी विद्यालय में एक अतिथि शिक्षक ने विद्यार्थियों को माथे पर तिलक लगाने और हाथ में कलेवा पहनने से रोक दिया। इसे लेकर अब विवाद गहराता जा रहा है। हाथ में कलेवा पहनने के रोके जाने की खबर के बाद सकल हिन्दू समाज के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और जमकर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने अतिथि शिक्षक से कान पकड़कर माफी मंगवाई। इस माजरे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Khargone News: मिली जानकारी के अनुसार बिस्टान के शासकीय संदीपनी स्कूल में विशेष समुदाय का एक युवक शाहरुख पठान बतौर अतिथि शिक्षक पदस्थ है। सोमवार को उसने विद्यार्थियों को माथे पर तिलक लगाने और हाथ में कलेवा पहनने से रोक दिया। इसकी जानकारी सकल हिन्दू समाज को लगी तो स्कूल पहुंचे और जमकर विरोध जताया और सकल हिंदू समाज के लोगों ने शिक्षक को हटाने की मांग की। इसी के बाद सकल हिंदू समाज के लोग प्राचार्य बलराम भंवर से शिकायत करने पहुंचे। प्राचार्य नहीं मिले तो उन्होंने परीक्षा प्रभारी जितेंद्र चौहान से शिकायत की। इस दौरान शाहरुख पठान को क्लास बाहर बुलाया गया। नारेबाजी कर रहे लोगों ने उनसे उठक-बैठक लगवाई। साथ ही माफी मंगवाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सकल हिंदू समाज के लोगों ने शिक्षक को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब शिक्षक की शिकायत हुई है। एक माह से उनकी टोका-टाकी चल रही थी। इससे पहले भी शिकायत पर उन्होंने माफीनामा लिखा था।