Swachh Survekshan Awards 2024-25: छत्तीसगढ़ ने लहराया स्वच्छता में परचम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 7 शहरों को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया सम्मानित, रायपुर को मिला मिनिस्ट्रियल सम्मान

Swachh Survekshan Awards 2024-25: छत्तीसगढ़ ने लहराया स्वच्छता में परचम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 7 शहरों को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया सम्मानित, रायपुर को मिला मिनिस्ट्रियल सम्मान

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 12:51 PM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 12:51 PM IST

Swachh Survekshan Awards 2024-25/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को 7 मिले अवार्ड
  • 7 शहरों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया अवार्ड
  • छग के 3 शहरों को मिला प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड

नई दिल्ली: Swachh Survekshan Awards 2024-25: स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर में मिसाल कायम करते हुए छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में राज्य को कुल 7 पुरस्कार प्राप्त हुए जिनमें तीन शहरों को प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड और रायपुर नगर निगम को मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Read More : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में रेड जोन जैसी स्थिति, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Swachh Survekshan Awards 2024-25: आज राजधानी नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित भव्य पुरस्कार समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेता शहरों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आवास और शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने की, जबकि राज्य मंत्री तोखन साहू भी मंच पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Read More : निदान वाटर फॉल में नहाते समय डूबा युवक, रातभर चला सर्च ऑपरेशन, अब तक सुराग नहीं, SDRF आज फिर करेगी रेस्क्यू ऑपरेशन

Swachh Survekshan Awards 2024-25: इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने राज्य की ओर से सभी पुरस्कार ग्रहण किए। छत्तीसगढ़ के 7 शहरों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए जिसमे 3 शहरों को मिला प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड जो स्वच्छता की उत्कृष्टता में देश के शीर्ष सम्मान में शामिल है रायपुर नगर निगम को मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया जो नीतिगत क्रियान्वयन और नवाचार के लिए प्रदान किया जाता है।

"स्वच्छता सर्वेक्षण 2025" में छत्तीसगढ़ को कितने पुरस्कार मिले?

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में छत्तीसगढ़ को कुल 7 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जिनमें 3 प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड और 1 मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड प्रमुख हैं।

"स्वच्छता सर्वेक्षण 2025" में रायपुर नगर निगम को कौन सा सम्मान मिला?

रायपुर नगर निगम को मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, जो स्वच्छता नीति के सफल क्रियान्वयन और नवाचार के लिए दिया जाता है।

"स्वच्छता सर्वेक्षण 2025" में प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड किन शहरों को मिले?

छत्तीसगढ़ के 3 शहरों को प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड प्राप्त हुए हैं, हालांकि इन शहरों के नाम इस समाचार में स्पष्ट नहीं किए गए हैं।

"स्वच्छता सर्वेक्षण 2025" में पुरस्कार किसने प्रदान किए?

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेता शहरों को पुरस्कार प्रदान किए हैं।

"स्वच्छता सर्वेक्षण 2025" का उद्देश्य क्या है?

"स्वच्छता सर्वेक्षण 2025" का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों की सफाई, ठोस कचरा प्रबंधन, नागरिक भागीदारी और स्वच्छता के नवाचारों को बढ़ावा देना है।