CG Road Accident/ Image Credit: IBC24 File
छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश। MP-CG Road Accident: कांकेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक कार और ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में कार सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी तरह भिलाई और मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से भी हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
दरअसल, मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के जनकपुर इलाके में एक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, साइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
MP-CG Road Accident: इसी तरह छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के छावनी थाना क्षेत्र में एक ट्रक और बाइक की टक्कर में एक बुजुर्ग की जान चली गई। बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा ट्रक की तलाश की जा रही है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।