Toyota Fortuner Price Hike/Image Credit: @Toyota_India X Handle
मुंबई: Toyota Fortuner Price Hike: वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की फॉर्च्यूनर एसयूवी को ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। टोयोटा की फॉर्च्यूनर अपने स्टाइलिश लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। वहीं अब कंपनी ने लोगों को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल, टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी खरीदने वालों को अब ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि, कंपनी की तरफ से फॉर्च्यूनर की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है। एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी की तरफ से फॉर्च्यूनर की कीमत ने 68 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है। एसयूवी के कई वेरिएंट्स की कीमत में अलग अलग बढ़ोतरी की गई है, जिसके चलते इसके बेस वेरिएंट से लेकर टॉप वेरिएंट तक की कीमत में बदलाव कर दिया गया है।
Toyota Fortuner Price Hike: मिली जानकरी के अनुसार, टोयोटा फॉर्च्यूनर के 4X2 पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में 68 हजार रुपए बढ़ाए गए हैं। वहीं 4X2 डीजल MT, 4X2 डीजल AT, 4X4 डीजल MT, GR-S, 4X4 डीजल MT लेजेंडर और 4X4 AT लेजेंडर जैसे वेरिएंट्स की कीमतों में 40 हजार रुपए की बढ़ोतरी कंपनी द्वारा की गई है। ऐसे में टोयोटा फॉर्च्यूनर के बेस वर्जन की कीमत 36 लाख एक्स-शोरूम हो गई है। वहीं टोयोटा फॉर्च्यूनर के टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 52.34 लाख रुपए एक्स-शोरूम हो गई है।
Toyota Fortuner Price Hike: आपको बता दें कि, टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आ आती है। इस धाकड़ एसयूवी में 2694 cc, DOHC, डुअल VVT-i इंजन लगा है। इस इंजन से 166 PS की पावर मिलती है और 245 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इतना ही नहीं इस दमदार एसयूवी में 2755 cc के डीजल इंजन का ऑप्शन भी शामिल है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 204 PS की पावर और 420 Nm का टॉर्क मिलता है। वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पावर को 204 PS की ही मिलती है, लेकिन टॉर्क 500 Nm का जनरेट होता है।