Jagdalpur Vidhan Sabha Chunav live
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 10 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी बीच बीजेपी प्रत्याशी किरण देव दंतेश्वरी मंदिर माता के मंदिर पहुंचे है। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। बता दें कि भाजपा ने इस बार प्रदेश के सबसे है प्रोफ़ाइल सीटों में शुमार जगदलपुर से किरण देव को अपना उम्मीदवार बनाया है। वही कांग्रेस की तरफ से जतिन जायसवाल उन्हें चुनौती दे रहे है।
बता दें कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक मतदान होगा। इन 9 विधानसभा सीटों में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव शामिल है। वहीं बस्तर जिले के 3 विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान होगा। इन तीन सीट में जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा शामिल है।