CG Naxal News/Image Source: IBC24
जगदलपुर : CG Naxal News: साल 2025 में माओवादी संगठन को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। माओवादी संगठन ने यह स्वीकार किया है कि बीते एक साल में देशभर में फोर्स के साथ हुई मुठभेड़ों में 320 माओवादी मारे गए।
CG Naxal News: दरअसल माओवादी संगठन के सेंट्रल मिलिट्री कमीशन ने PLGA के 25 वर्ष पूरे होने पर 17 पन्नों का एक बुकलेट जारी किया है। इस बुकलेट में माओवादियों ने माना कि दिसंबर 2024 से लेकर नवंबर 2025 तक एक साल के भीतर 320 माओवादी मारे गए। इसमें पोलित ब्यूरो महासचिव बसवराजू सहित 8 केंद्रीय समिति के सदस्य भी शामिल हैं। वहीं, 15 स्टेट कमेटी सदस्यों के मारे जाने की भी बात माओवादी संगठन ने स्वीकार की है।
CG Naxal News: सेंट्रल मिलिट्री कमीशन ने इसके साथ ही PLGA की 25वीं वर्षगांठ पर 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक वर्षगांठ मनाने का भी ऐलान किया है।माओवादियों के कबूलनामे पर बस्तर के आईजी ने कहा कि माओवादी संगठन को यह सबक लेते हुए अब हिंसा का रास्ता छोड़ देना चाहिए।