(DDA Patwari Recruitment 2025, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: DDA Patwari Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने पटवारी के 79 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 6 अक्टूबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2025 शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है।
इस भर्ती के तहत कुल 79 पटवारी पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों का आरक्षण इस प्रकार है:
इस पद हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान और हिंदी या उर्दू भाषा का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है।
इसके लिए कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों (एससी/एसटी/ओबीसी आदि) को सरकारी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 पे स्केल के अंतर्गत 29,200 रुपये से 92,300 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त, सरकारी नौकरी के तहत मिलने वाले भत्ते और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। जिससे यह एक स्थायी और सम्मानजनक अवसर साबित हो सकता है।
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है। वहीं, एससी, एसटी, महिला और PwBD (दिव्यांग) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी तरह से छूट दी गई है।