IB Vacancy 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंड भर्ती शुरू, इन 5 स्टेप्स में करें अप्लाई

IB Vacancy 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंड भर्ती शुरू, इन 5 स्टेप्स में करें अप्लाई

  •  
  • Publish Date - September 7, 2025 / 04:19 PM IST,
    Updated On - September 7, 2025 / 04:19 PM IST

(IB Vacancy 2025, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • आवेदन शुरू: 7 सितंबर 2025 से
  • योग्यता: 10वीं पास + ड्राइविंग लाइसेंस
  • वेतनमान: ₹21,700 से ₹69,100 (7वां वेतन आयोग)

नई दिल्ली: IB Vacancy 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

IB Vacancy 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुल और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 तय की गई है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान 30 सितंबर 2025 तक कर सकते हैं।

कुल पद और सैलरी

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 455 पदों पर भर्तियां की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। यह वेतन 7वें वेतन आयोग के अनुसार तय की गई है।

शैक्षणिक योग्यता

उक्त पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कक्षा 10वीं पास होना आवश्यक है।
साथ ही उनके पास मोटर वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
इसके अलावा मोटर मैकेनिज्म का भी ज्ञान जरूरी है।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 28 वर्ष (28 सितंबर 2025 तक)
SC/ST वर्ग को 5 वर्ष और OBC वर्ग को आयु में 3 वर्ष की छूट मिलेगी

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों (टियर-1 और टियर-2) की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

टियर-1 परीक्षा:

कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न, 100 अंक
विषय: सामान्य जागरूकता, गणितीय योग्यता, बेसिक ट्रांसपोर्ट, रीजनिंग और अंग्रेजी
नेगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

टियर-2 परीक्षा:

टियर-1 में सफल उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।
इसमें वाहन चलाने और तकनीकी ज्ञान की जांच की जाएगी।

कैसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाएं।
  • ‘Apply Now’ लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन कर अकाउंट लॉगिन करें।
  • सभी जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट अवश्य रखें।

इस भर्ती में कितने पद हैं?

इस भर्ती के तहत कुल 455 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

क्या शैक्षणिक योग्यता जरूरी है?

हां, उम्मीदवार का 10वीं पास होना और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ मोटर मैकेनिज्म का ज्ञान अनिवार्य है।

आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 है और फीस का भुगतान 30 सितंबर 2025 तक किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

चयन दो चरणों में होगा: टियर-1: ऑब्जेक्टिव परीक्षा (100 प्रश्न, नेगेटिव मार्किंग सहित), टियर-2: वाहन चलाने व तकनीकी स्किल की जांच