Home » Jobs » Indian Army Recruitment 2025: Indian Army has announced bumper recruitment for 194 Group C posts, know how and when to apply
Indian Army Recruitment 2025: इंडियन आर्मी ने निकाली 194 ग्रुप C पदों पर बंपर भर्तियां, जानें कैसे और कब करें आवेदन
इंडियन आर्मी के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड मैकेनिकल इंजीनियर ने ग्रुप C के 194 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा। यह भर्ती तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए है।
Publish Date - October 12, 2025 / 12:34 PM IST,
Updated On - October 12, 2025 / 12:34 PM IST
(Indian Army Recruitment 2025, Image Credit: ANI News)
HIGHLIGHTS
भारतीय सेना में ग्रुप C के 194 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में, अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2025
10वीं, 12वीं और टेक्निकल डिप्लोमा/डिग्री धारकों के लिए विभिन्न अवसर
नई दिल्ली: Indian Army Recruitment 2025: देशभर के युवाओं के लिए भारतीय सेना ने एक बार फिर सुनहरा मौका दिया है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स (DGEME) ने वर्ष 2025 के लिए ग्रुप C पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए विशेष अवसर है जो सेना में शामिल होकर देशसेवा का सपना देखते हैं। इस अभियान के तहत देश के विभिन्न आर्मी बेस वर्कशॉप्स में नियुक्तियां की जाएंगी।
इस भर्ती के अंतर्गत लोअर डिवीजन क्लर्क, फायरमैन, व्हीकल मैकेनिक, फिटर, वेल्डर, ट्रेड्समैन, कुक और इलेक्ट्रीशियन जैसे पदों पर कुल 194 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। आवेदन प्रक्रिया 4 अक्तूबर 2025 से शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा और निर्धारित पते पर अपने दस्तावेजों के साथ फॉर्म भेजना अनिवार्य है।
कुछ तकनीकी या गैर-तकनीकी भूमिकाओं के लिए, 10वीं कक्षा की बुनियादी शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता हो सकती है।
कुछ पदों के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं कक्षा या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना आवश्यक हो सकता है।
तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता वाले पदों के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग (जैसे, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स) में डिप्लोमा या डिग्री की आवश्यकता हो सकती है।
कुछ पदों के लिए संबंधित क्षेत्रों में विशिष्ट प्रमाणपत्र या व्यावसायिक प्रशिक्षण की आवश्यकता हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
आयु सीमा
18 वर्ष से 25 वर्ष। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
वेतनमान
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को अलग-अलग पदों के अनुसार 5200-20200 रुपये प्रतिमाह तक दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा
आवेदन करने की प्रक्रिया
आधिकारिक नोटिफिकेशन https://www.joinindianarmy.nic.in/से आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
फॉर्म को साफ-सुथरे हस्तलिखित अक्षरों में भरें।
हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं और 5 रुपये का पोस्टल स्टांप लगाएं।
भरा हुआ आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेज इस पते पर भेजें –
कमांडेंट, 505 आर्मी बेस वर्कशॉप, दिल्ली कैंट, नई दिल्ली – 110010
आवेदन भेजने से पहले सभी दस्तावेजों की दोबारा जांच अवश्य कर लें।