(NHM Recruitment 2025, Image Credit: Meta AI)
NHM Recruitment 2025: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) महाराष्ट्र ने राज्यभर के उम्मीदवारों के लिए रोजगार का बड़ा अवसर जारी किया है। मिशन ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 1974 पदों पर भर्तियों की घोषणा की है। स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट nhm.maharashtra.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवंबर तय की गई है।
यह भर्ती विभिन्न आरक्षित श्रेणियों SC, ST, OBC, EWS और जनरल के लिए उपलब्ध है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास B.Sc नर्सिंग, BAMS या BUMS की डिग्री अनिवार्य है। साथ ही संबंधित नर्सिंग काउंसिल या प्रोफेशनल बोर्ड में पंजीकरण भी जरूरी है।
आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा:
लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे और अधिकतम 100 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा मराठी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी ताकि सभी उम्मीदवार सहज रूप से भाग ले सकें।
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 40,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का हिस्सा बनने का अवसर भी मिलेगा।