Shivraj Singh Chouhan Political Career
MP Assembly Election 2023 : सिहोरा। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है वैसे ही प्रदेश में बड़े नेताओं के दौरे विधानसभाओं में लगातार जारी हैं। केंद्रीय मंत्री समेत भाजपा के दिग्गज नेता इस समय प्रदेश के दौरे पर बने हुए है। इसी तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रदेश में लगातर दूर और जनसभाएं करते हुए आज सिहोरा विधानसभा के कुंडम पहुंचे।
MP Assembly Election 2023 : जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संतोष बरकड़े की समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार फिर से भाजपा की सरकार बनाए। कांग्रेस यदि आई तो सारी योजनाएं बंद हो जाएगी ना लाडली लक्ष्मी रहेगी ना लाडली बहना योजना। साथ ही उन्होंने सिहोरा विधानसभा में 10 सीएम राइज स्कूल खोलने की घोषणा करते हुए अन्य विकास कार्यों को गति देने की बात कही।
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि हम प्रदेश में अच्छे बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर कहा कि दोनों भाई-बहन बहुत झूठ बोलते हैं और दोनों ने झूठ बोल बोल कर अपनी विश्वसनीयता खत्म कर ली है। बता दें कि सिहोरा विधानसभा की कुंडम में मुख्यमंत्री आज अपनी नौवीं सभा को संबोधित कर रहे थे।