नाबालिग बच्चों को परोसा गया शराब.. दो ‘बार’ सील

इंदौर में नाबालिग बच्चों को शराब परोसे जाने पर दो ‘बार’ सील

  •  
  • Publish Date - March 17, 2022 / 02:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

India News Live 15 May 2023

इंदौर (मध्य प्रदेश), 17 मार्च (भाषा) इंदौर में कथित तौर पर नाबालिग बच्चों को शराब परोसने और अन्य गड़बड़ियों के कारण प्रशासन ने दो ‘बार’ को बृहस्पतिवार को सील कर दिया।

पढ़ें- मुझे 18 वर्ष की उम्र में पता चल गया था कि शादी मेरे लिए नहीं है.. राहुल बोस ने कही ये बात

अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अक्षय सिंह मरकाम ने बताया कि साकेत चौराहा और विजय नगर क्षेत्र में चलाए जा रहे ये बार अपने ग्राहकों में शामिल नाबालिग बच्चों को शराब परोस रहे थे और रात 11:30 बजे की तय समय-सीमा के बाद भी कारोबार कर रहे थे।

पढ़ें- कैरोलिना बिलावस्का बनीं ‘मिस वर्ल्ड’ 2021.. भारत की मनसा कौन से पायदान पर रहीं.. जानिए

उन्होंने बताया, ‘जब हमने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो यह भी पता चला कि दोनों बार में आबकारी विभाग के रिकॉर्ड के मुकाबले ज्यादा मात्रा में शराब जमा कर रखी गई थी।’

पढ़ें- कोरोना पिक में था तो भी यहां नहीं लगा लॉकडाउन, अब कोरोना हो गया बेकाबू.. 6 लाख केस एक दिन में आए सामने 

एसडीएम ने बताया कि दोनों ‘बार’ को सील कर दिया गया है और आगामी कार्रवाई के लिए प्रशासन इनके मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब करेगा।