Dhar Accident News: घर से उज्जैन जाने निकले युवक, रास्ते में मौत से हुई मुलाकात, एक गलती से पूरे इलाके में फैला मातम

Dhar Accident News: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है।

  • Reported By: AMIT VARMA

    ,
  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 01:04 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 01:25 PM IST

UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के धार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है।
  • दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया।

Dhar Accident News: धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। दरअसल, धार जिले के बदनावर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात भैंसोला के पास सेमलखेड़ा गांव के पास बाइक और अज्ञात वाहन में टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में झाबुआ के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल रतलाम रेफर किया गया।

उज्जैन जा रहे थे युवक

Dhar Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक बाइक से उज्जैन जा रहे थे। रास्ते में सेमलखेड़ा के पास सामने से आ रहे वाहन से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही भैंसोला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

ग्रामीणों ने की ये मांग

Dhar Accident News: घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है, स्थानीय लोगों ने बताया कि यह क्षेत्र लगातार हो रहे हादसों के लिए जाना जाता है, लेकिन सड़क पर चेतावनी संकेतक या सुरक्षा उपायों का अभाव है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाने की मांग की है।

इन्हें भी पढ़ें:-