जबलपुर। 24 private hospitals license cancelled: न्यू लाइफ मल्टीस्पेशयलटी हॉस्पिटल अग्निकांड के बाद प्रशासन नियमों को लेकर सख्त हो गया है। इसी क्रम में एक बार फिर IBC24 की खबर का असर हुआ है। हमारी ओर से खबर दिखाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। 12 और निजी अस्पतालों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। ये कार्रवाई रीजनल हेल्थ डायरेक्टर की ओर से की गई है। अब तक जबलपुर में 24 अस्पतालों के लाइसेंस रदद् कर दिए गए हैं। लाइसेंस रद्द वाले अस्पतालों में नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगाई गई है।
बता दें कि बीते दिनों फायर NOC सहित प्रावधानों का पालन नहीं करने वाले 12 निजी अस्पतालों के लाइसेंस रद्द किए गए थे।
जगदीश चिल्ड्रल हॉस्पिटल, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, विजया वूमेन क्लीनिक एण्ड हॉस्पिटल, प्राची नर्सिंग होम, कुमार हॉस्पिटल, स्टार हॉस्पिटल, निर्मल हॉस्पिटल, शाफिया हॉस्पिटल, अभिनंदन हॉस्पिटल, आदर्श हॉस्पिटल, कामाख्या हॉस्पिटल एवं सरकार हॉस्पिटल के लाइसेंस रद्द किए गए है।
Read More: पति के कमजोरी का देवर ने उठाया नाजायज फायदा, भाभी के साथ कर दिया ये बड़ा कांड