Gwalior Crime News: यात्री वाहनों में सवार होकर चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

Gwalior Crime News: ग्वालियर में यात्री वाहनों में सवार होकर यात्रियों की चोरी करने वाले गैंग के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Gwalior Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर पुलिस ने चोर गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार।
  • यात्री वाहनों में देते थे चोरी की वारदात को अंजाम।
  • पूछताछ में हो सकते हैं कई बड़े खुलासे।

ग्वालियर: Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में यात्री वाहनों में सवार होकर यात्रियों की चोरी करने वाले गैंग के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनसे किसान के चोरी किये रुपए बरामद हुए है। किसान वाहन खरीदने के लिए शहर में आया हुआ था। उसकी जेब से पांच बदमाशों ने 70 हजार रुपए चोरी कर लिए। किसान जिस ऑटो में सवार हुआ चोर गैंग भी उसमें ही सवारी बनकर बैठे थे। उसे बातों में उलझा कर जेब में रखा पैसा लेकर चंपत हो गए। वहीं पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: Raipur Road Accident News: मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत.. डिवाइडर से टकराई बुलेट बाइक, यहां हुआ हादसा

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

Gwalior Crime News: दअरसल ग्वालियर देहात आंतरी ग्राम चकखेरी से 54 साल के राधेलाल कुशवाह खेती किसानी करता है उसने अपनी फसल बेची थी। इसमें जो पैसा मिला उससे उन्होंने गाड़ी खरीदने का प्लान बनाया था। राधेलाल 70 हजार रुपए लेकर शहर में आए थे। झांसी रोड थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर बस से उतरे यहां से ऑटो में बैठकर वाहन शोरूम पर जा रहे थे। उसी दौरान पांच युवकों ने ऑटो को हाथ देकर रोका और उसमें बैठ गए। राधेलाल ने समझा कि यह लोग भी मुसाफिर हैं। इनमें दो लोग ऑटो चालक के बाजू में बैठे बाकी तीन उनके पास पिछली सीट पर आकर बैठ गए। ऑटो थोड़ी दूर चला था कि बदमाशों ने पैंतरा बदला। विवेकानंद चौराहे पर पुलिस खड़ी होने का हवाला देकर यह दोनों भी पीछे की सीट पर आ गए फिर पता नहीं कब उनकी जेब में रखी रकम गैंग ने उड़ा दी। थोड़ी दूर जाकर तीनों उतर गए।

यह भी पढ़ें: Jaipur Crime News: चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, तांत्रिक के कहने पर दिया वारदात को अंजाम 

पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

Gwalior Crime News: जब किसान ने अपनी जेब देखी तो पैसा गायब था। जिसकी शिकायत के किसान ने थाने में की। पुलिस ने किस की शिकायत पर सीसीटीवी से ऑटो को ढूंढा तो आरोपियों का ठिकाना मिल गया इसके बाद पुलिस ने गैंग के पांच आरोपी अरुण, भूपेंद्र, रामकुमार, जीतू और दीपक को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया और किस की चोरी किए गए रुपए भी बरामद कर लिए। गैंग में पुलिस को पूछताछ में बताया कि वहां ज्यादातर यात्री वाहनों में सफर कर यात्रियों की जेब से पैसे चोरी कर फरार हो जाते थे। फिलहाल पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर शहर में अन्य यात्री वाहनों में हुई चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।