Tikamgarh Fire News | Photo Credit: IBC24
टीकमगढ़: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में आज एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक तेल गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि उसके गुबार दूर-दूर तक देखे गए, और आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां एक तेल गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जैसे ही आग की सूचना मिली, फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया।
आपको बता दें कि यह गोदाम टीकमगढ़ का सबसे बड़ा तेल गोदाम है, जहां हजारों तेल भरे ड्रम रखे हुए थे। साथ ही यहां एक्सपेलर भी था और तेल को डम करने के लिए एक बड़ा टैंक भी था। सुबह के समय जब आग लगी, तो वहां के हालात काफी गंभीर हो गए थे। घटना के बाद जिला प्रशासन और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, और आग को नियंत्रित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।