Shivpuri News: फरार थाना प्रभारी ने किया सरेंडर, पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत के बाद से थे गायब

Shivpuri News: पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत के मामले में फरार चल रहे टीआई संजीत मावई ने शिवपुरी जिले के बदरवास थाने में सरेंडर कर दिया है।

  • Reported By: Shalu Goswami

    ,
  •  
  • Publish Date - October 6, 2025 / 10:44 AM IST,
    Updated On - October 6, 2025 / 10:44 AM IST

Shivpuri News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत मामले में फरार थाना प्रभारी ने किया सरेंडर।
  • थाना प्रभारी ने टीआई संजीत मावई ने शिवपुरी बदरवास थाने में सरेंडर किया।
  • सीबीआई की टीम बदरवास थाने से टीआई को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

Shivpuri News: गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस कस्टडी में हुई देवा पारदी की मौत के मामले में फरार चल रहे टीआई संजीत मावई ने शिवपुरी जिले के बदरवास थाने में सरेंडर कर दिया है। रविवार रात को टीआई मावई ने सरेंडर किया है। सूचना लगते ही सीबीआई की टीम बदरवास थाने पहुंची और टीआई को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

यह भी पढ़ें: Durg News: शनिवार से गायब था युवक! अब नहर में मिली लाश… जांच में जुटी पुलिस 

फरार पुलिसकर्मियों पर घोषित था इनाम

Shivpuri News: दरअसल, देवा पारदी केस में 8 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। गत दिनों हुई सुनवाई ने कोर्ट ने राज्य सरकार और सीबीआई को दोनों पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कड़ी फटकार लगाते हुए अवमानना की कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसके बाद एएसआई उत्तम सिंह की गिरफ्तारी कर ली थी। अब सुनवाई के तीन दिन पहले संजीत मावई खुद सरेंडर के लिए शिवपुरी जिले के बदरवास थाने पहुंच गए। दोनों फरार पुलिसकर्मियों पर सीबीआई ने 2-2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।