Jama Masjid bhopal: ज्ञानवापी के बाद अब जामा मस्जिद का होगा सर्वे? संस्कृति बचाओ मंच दायर करेगा याचिका

Jama Masjid bhopal : वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अब भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है।

  •  
  • Publish Date - May 19, 2022 / 06:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

Jama Masjid in bhopal: भोपाल। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अब भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। संस्कृति बचाओ मंच ने इसे लेकर पुरातत्व विभाग से सर्वे कराने का अनुरोध किया है। मंच ने CM शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी मांग की है।

यह भी पढ़ें : Urfi Javed New video: फटा टी-शर्ट पहनकर एयरपोर्ट पर पहुंची उर्फी जावेद, ट्रोलर्स को उंगुली से किए गंदे इशारे 

संस्कृति बचाओ मंच का दावा है कि जामा मस्जिद के नीचे शिव मंदिर है। मंच ने मस्जिद का हर एंगल से हो सर्वे कराने की मांग की है। मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि मुस्लिम शासकों ने मंदिर तोड़कर जामा मस्जिद बनवाया है। मंच सर्वे कराने के लिए कोर्ट में याचिका दायर करेगा।