This browser does not support the video element.
मुरैना। Vidhansabha Chunav 2023 मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होने के बाद अब कांग्रेस में आक्रोश देखने को मिल रहा है, सुमावली से कांग्रेस के विधायक सिंह कुशवाहा के समर्थक सुबह से ही उनके कार्यालय पर आना शुरू हो गए और उन्होंने टिकट कटने के बाद काफी आक्रोश जताया है। सुमावली से विधायक अजब सिंह कुशवाहा का टिकट काटने पर हजारों कार्यकर्ता विधायक कार्यालय पहुंचे।
Vidhansabha Chunav 2023 टिकट कटने के बाद कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा IBC24 पर बोले कि कमलनाथ दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि अपनी कैसे खत्म करो सर्वे में तुम्हारा नाम है, विधायक ने कहा मेरे सारे केस खत्म हो गए हैं। सर्वे में मैं पहले नंबर पर उसके बाद भी मेरा टिकट कटा। मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस एक भी नहीं जीतेगी। यह में वचन देता हूं, मैं चुनाव लड़ूं या नहीं लडूं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन कुशवाहा समाज मुरैना जिले की 6 सीटों से कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर देगा।
मुरैना जिले में अगर कांग्रेस एक भी सीट जीत गई तो मैं राजनीति से त्यागपत्र दे दूंगा। अगर मेरे समाज के लोग और सर्व समाज के लोगों ने निर्णय किया की अजब सिंह को चुनाव लड़ना है सुमावली से तो मैं फिर चुनाव भी लडूंगा। 2020 के उपचुनाव में मुझे चुनाव लड़ने के लिए सुमावली में भेजा था। तभी मेरे पर कई केस थे। मुरैना जिले के वरिष्ठ नेतृत्व और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मेरा खुलकर विरोध किया है।
इस विरोध का जवाब तो मैं आने वाले समय पर कांग्रेस को दूंगा। पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी एंदल सिंह कंसाना के सारे पर कांग्रेस के नेताओं ने मेरा टिकट कटा है, अजब सिंह कुशवाहा के समर्थक और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश, सुमावली विधानसभा के सर्व समाज के लोग कांग्रेस की विधायक अजब सिंह कुशवाहा की कार्यालय पर पहुंचे और वह लोग एक बैठक का आयोजन भी कर रहे हैं। अजब सिंह कुशवाहा ने कहा है बैठक में सर्व समाज के लोग आए हैं, अगर इन्होंने निर्णय किया के चुनाव लड़ना पड़ेगा तो अजब सिंह कुशवाहा सुमावली विधानसभा से चुनाव लड़ेगा और कांग्रेस की नेताओं ने मेरा टिकट जो काटा है इसका जवाब पूरे जिले में कांग्रेस के नेताओं को झेलना पड़ेगा