Archana Tiwari Missing Case: अर्चना तिवारी गुमशुदगी मामले में आरक्षक ने दिया बड़ा बयान, सुनकर उड़े पुलिस के भी होश

Archana Tiwari Missing Case: अर्चना तिवारी केस में हिरासत में लिए गए आरक्षक राम सिंह तोमर ने बड़ा खुलासा किया है।

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 02:10 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 02:10 PM IST

Archana Tiwari missing case | Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • अर्चना तिवारी गुमशुदगी मामले में हिरासत में लिए गए आरक्षक ने किया बड़ा खुलासा।
  • GRP पुलिस ने भंवरपुरा थाना में पदस्थ राम सिंह तोमर को हिरासत में लिया है।
  • आरक्षक ने बताया की उसकी अर्चना से कभी नहीं हुई मुलाकात।

ग्वालियर: Archana Tiwari Missing Case: मध्य प्रदेश में इन दिनों सबसे बहुचर्चित अर्चना तिवारी केस में जीआरपी पुलिस ने ग्वालियर के भंवरपुरा थाना में पदस्थ राम सिंह तोमर को हिरासत में लिया है। राम सिंह तोमर से कल देर रात से जीआरपी थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं IBC24 पर अर्चना तिवारी केस के संदिग्ध आरक्षक राम तोमर ने बड़ा बयान दिया है।

यह भी पढ़ें: Work from Home Order: यहां सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी दफ्तरों में छुट्टी का ऐलान.. कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश भी जारी..

आरक्षक राम तोमर ने कही ये बात

Archana Tiwari Missing Case:  आरक्षक राम तोमर का कहना है कि, मैं अर्चना से कभी नहीं मिला, आज तक अर्चना को मैं फेस टू फेस नहीं देखा है। मेरे दोस्त विक्रम राजावत के जरिये उससे फोन पर बातचीत हुई थी। अर्चना से मेरी केवल मोबाइल पर बात हुई है, मेरा इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है, मुझे फंसाया जा रहा है, मैं बेकसूर हूँ, मैंने केवल उसका टिकट कराया था, अर्चना कहां है मुझे नहीं पता।

यह भी पढ़ें: Sai Cabinet Ke Faisle: खत्म हुई साय कैबिनेट की अहम बैठक, लिए गए कई बड़े फैसले, आप भी जानें यहां 

6 महीने से बातचीत कर रहे थे दोनों

Archana Tiwari Missing Case: आपको बता दें की जीआरपी पुलिस की जांच में पता चला है कि, आरक्षक राम सिंह तोमर की अर्चना से बीते 6 महीने से फोन पर बातचीत हो रही थी। बातचीत भी लंबी-लंबी थी और उसी के जरिए राम तोमर उसकी पकड़ में आया है। हालांकि अर्चना तिवारी के मुंह बोले भाई अंशुल मिश्रा ने दावा किया है कि,उसकी अर्चना तिवारी से बात हो गई है। अर्चना तिवारी सह कुशल है और वह उसको लेने के लिए ग्वालियर रवाना हो गए हैं। हालांकि जीआरपी पुलिस को अभी तक अर्चना तिवारी का कोई सुराग नहीं मिला है।