Archana Tiwari missing case | Image- IBC24 News File
ग्वालियर: Archana Tiwari Missing Case: मध्य प्रदेश में इन दिनों सबसे बहुचर्चित अर्चना तिवारी केस में जीआरपी पुलिस ने ग्वालियर के भंवरपुरा थाना में पदस्थ राम सिंह तोमर को हिरासत में लिया है। राम सिंह तोमर से कल देर रात से जीआरपी थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं IBC24 पर अर्चना तिवारी केस के संदिग्ध आरक्षक राम तोमर ने बड़ा बयान दिया है।
Archana Tiwari Missing Case: आरक्षक राम तोमर का कहना है कि, मैं अर्चना से कभी नहीं मिला, आज तक अर्चना को मैं फेस टू फेस नहीं देखा है। मेरे दोस्त विक्रम राजावत के जरिये उससे फोन पर बातचीत हुई थी। अर्चना से मेरी केवल मोबाइल पर बात हुई है, मेरा इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है, मुझे फंसाया जा रहा है, मैं बेकसूर हूँ, मैंने केवल उसका टिकट कराया था, अर्चना कहां है मुझे नहीं पता।
Archana Tiwari Missing Case: आपको बता दें की जीआरपी पुलिस की जांच में पता चला है कि, आरक्षक राम सिंह तोमर की अर्चना से बीते 6 महीने से फोन पर बातचीत हो रही थी। बातचीत भी लंबी-लंबी थी और उसी के जरिए राम तोमर उसकी पकड़ में आया है। हालांकि अर्चना तिवारी के मुंह बोले भाई अंशुल मिश्रा ने दावा किया है कि,उसकी अर्चना तिवारी से बात हो गई है। अर्चना तिवारी सह कुशल है और वह उसको लेने के लिए ग्वालियर रवाना हो गए हैं। हालांकि जीआरपी पुलिस को अभी तक अर्चना तिवारी का कोई सुराग नहीं मिला है।
▶️अर्चना तिवारी केस में GRP की पूछताछ में बड़ा खुलासा | Katni Missing Girl#ArchanaTiwari #ArchanaTiwariMissing #LatestNews @gaurinasir @Rachana_Nitesh pic.twitter.com/BDVU1jFsxP
— IBC24 News (@IBC24News) August 19, 2025