Reported By: Santosh Sharma
,Ashoknagar News/ Image Credit: IBC24
अशोकनगर। Ashoknagar News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपने दो दिवसीय दौरे पर अशोकनगर पहुंचे। जहां उन्होंने शहर के लॉ कॉलेज में स्थापित किए गए बीपीओ के चार कॉल सेंटर्स वोडाफोन, एयरटेल, जियो और बीएसएनएल का विधिवत शुभारंभ किया। इस कॉल सेंटर के माध्यम से जिले के सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि, ”आज मेरे लिए बेहद भावुक और गर्व का क्षण है। लोकसभा चुनाव के दौरान मैंने आपसे जो वादा किया था। आज उसे पूरा करने की खुशी महसूस कर रहा हूं। अब हमारे बेटे बेटियों को अपना सपना पूरा करने के लिए दूसरे शहरों में नहीं भटकना पड़ेगा। वे अपने जिले में आत्मनिर्भर बनेंगे और देश दुनिया में अशोकनगर का नाम रोशन करेंगे।”
इस दौरान सिंधिया के साथ कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद रहे। साथ ही सिंधिया ने अपने भाषण में कहा कि, जो प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्व के साथ जोड़ने का जो सपना देखा है, उसकी शुरुआत आज अशोकनगर से हो रही। इसलिए इस पहल को मैं विकास का डिजिटल हाईवे मानता हूं। सिंधिया ने कहा, आज जब मैंने कॉल सेंटर्स के कमरों में प्रवेश किया तो मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया। आज अशोकनगर ने दिखा दिया कि, ग्वालियर – चंबल के बच्चों में भी असीम संभावनाएं हैं। इस दौरान सिंधिया ने कार्यक्रम में उपस्थित वोडाफोन, एयरटेल, जियो और बीएसएनएल के प्रतिनिधियों को अच्छा वातावरण तैयार करने के लिए धन्यवाद दिया।
Ashoknagar News: वहीं कॉल सेंटर के भ्रमण के दौरान मंत्री सिंधिया ने एक लाइव कॉल सेशन भी अटेंड किया। इस दौरान उन्होंने सेंटर पर आने वाले कॉल्स की प्रक्रिया को गौर से देखा और सुना। साथ ही कॉल सेंटर पर कार्य करने वाले युवाओं को कुछ सुझाव भी दिए। वहीं मध्यप्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री ने भी मंच से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, अब देश में शिक्षा नीति बदल रही है। नई शिक्षा नीति लागू हो रही है। अग्रेजों के जमाने को हम पीछे छोड़ रहे है। मध्यप्रदेश सरकार अब सभी राज्यों की भाषा में भी शिक्षा शुरू करने जा रही है जिससे अब मध्यप्रदेश का बच्चा दूसरे राज्य में जाए तो उसे स्थानीय भाषा को समझने में कोई परेशानी न हो। इस दौरान कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।