उज्जैनः देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अलग-अलग राज्यों के इस वेरिएंट के अब तक 358 मामले सामने आए है। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए अब मध्यप्रदेश में सख्ती बरती जा रही है। राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। इसी बीच अब उज्जैन के महाकाल मंदिर में होने वाले भस्मारती में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
Read more : सांसद विजय बघेल कलेक्टर चेंबर में धरने पर बैठे, दो वार्डों में गलत मतगणना का आरोप
इस संबंध में कलेक्टर ने कहा कि नाइट कर्फ्यू के पालन के लिए महाकालेश्वर मंदिर की भस्मारती में आम लोगों के प्रवेश पर रोक जरुरी है। यदि प्रवेश दिया जाए तो नाइट कर्फ्यू का उल्लघंन होगा।
Read more : ‘तारक मेहता…’ की दयाबेन फिर बनने वाली हैं मां? बेबी बंप के साथ ये तस्वीरें आईं सामने..देखें
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘हम रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू कर रहे हैं। यह चिंताजनक है कि महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में और मामले सामने आ रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी 24 घंटे में 30 मामले पाए गए हैं।