Reported By: OWESH AHMED SEIKH
,Barwani News/ image source: IBC24
Barwani News: बड़वानी: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में मानव जीवन और कुदरत की अद्भुतता का एक अनोखा दृश्य सामने आया है। शहर के एक निजी अस्पताल में सुमरिया काजी, जो राजपुर निवासी हैं, ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया। यह घटना न सिर्फ परिवार के लिए, बल्कि अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ के लिए भी किसी चमत्कार से कम नहीं रही। डॉ. निशु जैन ने बताया कि हजारों महिलाओं में भी इतनी दुर्लभ प्रेग्नेंसी देखने को नहीं मिलती। इसके बावजूद, मां और तीनों बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ हैं, जो इस घटना को और भी विशेष बनाता है।
दरअसल, सुमरिया को प्रसव पीड़ा हुई, और परिजन तुरंत उन्हें शहर के जैन अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स ने महिला को भर्ती कर लिया और सामान्य डिलीवरी की तैयारी शुरू कर दी। जैसे ही डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू हुई, डॉक्टर्स और अस्पताल का स्टाफ हैरान रह गए, क्योंकि एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन बच्चियों की किलकारियां सुनाई दीं।
Barwani News: डॉ. निशु जैन ने बताया कि इस तरह की ट्रिपल डिलीवरी बेहद ही दुर्लभ होती है। इस तरह की प्रेग्नेंसी लाखों में एक ही देखने को मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि मां और बच्चियों की सेहत पर खास ध्यान रखा गया और सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। ट्रिपल डिलीवरी में जच्चा-बच्चा दोनों की देखभाल चुनौतीपूर्ण होती है, लेकिन अस्पताल की टीम ने पूरी सावधानी के साथ प्रसव को सफलतापूर्वक पूरा किया।
Barwani News: हालांकि ट्रिपल डिलीवरी दुर्लभ है, मेडिकल साइंस में इस तरह के मामले कभी-कभी सामने आते हैं। विशेषकर यदि महिला की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य और डिलीवरी की देखभाल विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की जाए, तो मां और बच्चों की सेहत सुरक्षित रहती है। डॉ. निशु जैन ने बताया कि तीनों बच्चियां और मां नियमित निगरानी में हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें :-