Reported By: NAND KISHOR PAWAR
,Betul News/Image Source: IBC24
बैतूल: Betul News: बैतूल पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है, जिसका नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ था। अब तक इस गिरोह ने लाखों रुपये की ठगी की है। पुलिस ने एक आरोपी को बैतूल से और दूसरे को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है जिनके पास ठगी करने के सभी सबूत मिले हैं। पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है ताकि लोगों को इस ठगी से बचाया जा सके।
24 सितंबर को बैतूल की एक महिला वकील ने एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई कि उसे न्याय विभाग में एडीपीओ की नौकरी दिलाने के नाम पर बैतूल निवासी अश्विन धोटे ने 27 लाख रुपये ले लिए थे। लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही रुपये वापस किए गए। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और एक बड़े ठगी नेटवर्क का खुलासा हुआ। अश्विन धोटे अपने दो साथी आशीष और अभिजीत के साथ मिलकर बैतूल और छिंदवाड़ा जिले में 50 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुका था। पुलिस ने अश्विन धोटे और पटना निवासी आशीष को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने अपने अपराधों को कबूल कर लिया है। वहीं भोपाल निवासी अभिजीत प्रकाश अभी फरार है।
Betul News: यह ठगी नेटवर्क पिछले चार साल से सक्रिय था। आरोपी बेरोजगारों और प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वालों को नेशनल हेल्थ मिशन, रेलवे, महिला एवं बाल विकास विभाग, पोस्ट ऑफिस, फॉरेस्ट विभाग, राजस्व विभाग और बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। इन लोगों को चयन सूची और जॉइनिंग लेटर भी दिए जाते थे लेकिन फिर किसी न किसी बहाने से मामला लटका दिया जाता था। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नौकरी के लालच में इस तरह के किसी भी नेटवर्क में अपना पैसा न फंसाएं। यदि कोई इस तरह का लालच देता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।