PM Modi in Bageshwar Dham: ‘दोई हाथ जोड़कर राम-राम जो…’ बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन, PM मोदी का संबोधन, देखें लाइव

PM Modi in Bageshwar Dham: 'दोई हाथ जोड़कर राम-राम जो...' बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन, PM मोदी का संबोधन, देखें लाइव |

  •  
  • Publish Date - February 23, 2025 / 03:02 PM IST,
    Updated On - February 23, 2025 / 03:16 PM IST

PM Modi in Bageshwar Dham | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में आमसभा को संबोधित किया।
  • पीएम मोदी ने कहा कि मोरी तरफ से दोई हाथ जोड़कर राम-राम जो...।
  • पीएम मोदी छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में 100 बेड वाले कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन किया।

छतरपुर। PM Modi in Bageshwar Dham : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। जहां वे बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन और ​ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पास 100 बेड की व्यवस्था वाले कैंसर अस्पताल की आज नीव करने के लिए पीएम मोदी पहुंच चुके हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी को बालाजी सरकार के दर्शन कराए। पीएम मोदी ने दर्शन कर आरती की। बता दें कि भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीएम बागेश्वर धाम पहुंचे हैं।

read more: Delhi Opposition Leader Atishi : दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगी आतिशी, AAP विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला

बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की ओर से अस्पताल के भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर कई विशेष लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। उनके गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज भी बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। रामभद्राचार्य महाराज खजुराहो एयरपोर्ट से बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए हैं। साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद हैं।

पीएम मोदी छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में 100 बेड वाले कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन किया। इस हॉस्पिटल के लिए 25 एकड़ की जमीन को चुना गया है। 252 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा यह हॉस्पिटल लगभग तीन साल में बनकर तैयार होगा। यहां गरीबों का मुफ्त इलाज होगा और अन्य मरीजों का कम खर्च में इलाज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस हॉस्पिटल का निर्माण चार चरणों में किया जाने वाला है, जिससे इसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके।

पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में आमसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि मोरी तरफ से दोई हाथ जोड़कर राम-राम जो… पीएम ने कहा राज्यपाल मंगू भाई पटेल, जगद्गुरु रामभद्राचार्य, ऋतम्भरा दीदी, पंडित धीरेंद्र शास्त्री, पीएम मोदी के साथ ही उपस्थित सभी जनों को अभिवादन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, “बहुत कम समय में मुझे वीरों की भूमि बुंदेलखंड में दूसरी बार आने का सौभाग्य मिला है और इस बार मुझे बालाजी का फोन आया है। हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब स्वास्थ्य का भी केंद्र बनने जा रहा है। मैंने अभी यहां श्री बागेश्वर धाम आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान का भूमि पूजन किया है। ये संस्थान दस एकड़ भूमि पर बनेगा। पहले चरण में ही इसमें सौ बेड की सुविधा तैयार हो जाएगी। मैं इस नेक काम के लिए धीरेंद्र शास्त्री को बधाई देता हूं और बुंदेलखंड की जनता को बधाई देता हूं…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, “आजकल हम देखते हैं कि नेताओं की एक जमात है जो धर्म का मजाक उड़ाती है, उसका उपहास करती है, लोगों को बांटने में लगी हुई है और कई बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती हैं। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले लोग सदियों से किसी न किसी दौर में जी रहे हैं। गुलामी की मानसिकता में डूबे लोग हमारी आस्था, विश्वास और मंदिरों, हमारे धर्म, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं।

ये लोग हमारे त्योहारों, परंपराओं और रीति-रिवाजों का दुरुपयोग करते हैं। वे उस धर्म और संस्कृति पर हमला करने का दुस्साहस करते हैं जो स्वभाव से ही प्रगतिशील है। हमारे समाज को बांटना और इसकी एकता को तोड़ना उनका एजेंडा है। ऐसे समय में धीरेंद्र शास्त्री लंबे समय से देश में एकता के मंत्र से लोगों को अवगत करा रहे हैं। अब वे समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प पर पहुंचे हैं। ये है इस कैंसर संस्थान के निर्माण की योजना। यानी अब यहां बागेश्वर धाम में आपको भजन, भोजन और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिलेगा…”