Minister Mahendra Singh Sisodia scolded Bhind SP Manish Khatri for not following the protocol
Minister Mahendra Singh Sisodia scolded Bhind SP Manish Khatri: भिंड। एसपी मनीष खत्री द्वारा मिनिस्टर का प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर मिनिस्टर द्वारा भिंड एसपी मनीष खत्री को फटकार लगाई गई है। फोन पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भिंड एसपी मनीष खत्री को लताड़ा है। दरअसल यह पूरा मामला सोमवार का है।
Read More: जंगलों को आग से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही सोशल मीडिया, जानिए कैसे
सोमवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भिंड प्रवास पर पहुंचे थे, लेकिन मंत्री को लेने के लिए एसपी मनीष खत्री नहीं पहुंचे। यह देखकर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपनी नाराजगी जताई और एसपी को फोन लगाकर अच्छी खासी फटकार लगा दी। मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने एसपी को साफ शब्दों में कह दिया कि यह आपका कोई प्रॉपर एसक्यूज़ नहीं है।
Read More: इस स्कूल में एक साथ फेल हुए कक्षा पांचवी के सभी छात्र, स्कूल की लापरवाही ने बिगाड़ा बच्चों का भविष्य
मंत्री ने एसपी को कहा कि आपको मुझे फोन लगाना चाहिए था। इसको आप ध्यान में रखिए.. मैं इस तरह का मंत्री नहीं हूं.. मैं यह सब बर्दाश्त नहीं करूंगा। मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने एसपी की शिकायत चंबल आईजी सुशांत सक्सेना से भी की है। भिंड एसपी मनीष खत्री ने कुछ समय पहले ही भिंड की कमान संभाली है। ऐसे में पहली बार किसी मंत्री का दौरा हुआ है और पहली बार में ही भिंड एसपी मनीष खत्री ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। IBC24 से दिलीप सोनी की रिपोर्ट