भिंड । राज्य के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते आम जन जीवन प्रभावित हैं। बारिश के चलते भिंड में एक हादसा हो गया और दो मासूम की जान चली गई। दरअसल लगातार हो रही बारिश से कच्ची मकान की दीवार ढह गई और मकान में मौजूद दो बच्चियां मलबे में दब गई। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read more : छत्तीसगढ़ः जनपद अध्यक्ष ने मंच से की स्थानीय विधायक पर अभद्र टिप्पणी, समर्थकों ने दर्ज कराई FIR
दीवार में दबने से दोनों मासूम की मौत हो गई है। जिनकी पहचान अनामिका ( 11 वर्ष ) अंजली ( 5 वर्ष ) के रुप में हुई है। ये पूरा मामला बीती रात का हैं। सुबह घटना की जानकारी लगते ही लहार एसडीएम घटना स्थल पर पहुंचे और शव का पचनामा किया। ये घटना मछंड चौकी के मोरखी गांव की है। दोनों मासूमों के जाने से परिवार सदमे में है।