आतंकियों ने राजधानी के इन इलाकों में बांटी आपत्तिजनक सामग्री, कोर्ट में जज के सामने किए कई सनसनीखेज खुलासे

आतंकियों ने राजधानी के इन इलाकों में बांटी आपत्तिजनक सामग्रीः Bhopal: Terrorists made many important revelations in front of the judge

  •  
  • Publish Date - March 14, 2022 / 03:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

भोपालः Terrorists made many important  मध्यप्रदेश की राजधानी से पकड़े गए 4 आतंकियों को ATS ने आज कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेश होने के बाद आतंकियों ने जज के सामने कई खुलासे किए। आंतकियों ने जज के सामने बताया कि उन्होने राजधानी के निशातपुरा इलाके में भी आपत्तिजनक सामग्री बांटी है।

Read more : SBI ग्राहक ध्यान दें! बंद हो सकती आपकी बैंकिंग सेवा, अगर आपने 31 मार्च के पहले नहीं करवाया ये काम 

Terrorists made many important  : ATS ने जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया है उनमें से तीन आतंकी बांग्लादेश के रहने वाले है। वहीं एक अन्य आतंकी बिहार के किसी शहर का रहने वाला है। बहरहाल इन आतंकियों को 14 दिनों की रिमांड पर भेजा गया है। 14 की रिमांड में ये आतंकी कई खुलासे कर सकते है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के कई शहरों से इन आतंकियों के तार जुड़े है।