1 crore 36 lakh people out of poverty line in MP
1 crore 36 lakh people out of poverty line in MP: भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते पांच वर्ष के दौरान गरीबी के दायरे से लगभग एक करोड़ 36 लाख लोग बाहर निकल आए हैं। अब उन्हें नीति आयोग की मानकों के हिसाब से गरीब नहीं माना जाएगा। सबसे बड़ी बात ये कि मप्र ने देश से गरीबी का बोझ कम करने में भी बड़ी जिम्मेदारी निभाई है। मध्यप्रदेश ने इस अवधि में 10 फीसदी का योगदान दिया है। नीति आयोग 8 अगस्त को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में बहुआयामी गरीबी पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
1 crore 36 lakh people out of poverty line in MP: प्रस्तुत रिपोर्ट में नीति आयोग की रिपोर्ट ऑन मल्टी डायमेंशनल पॉवर्टी के आंकड़े सामने आए। सीएम शिवराज सिंह चौहान के राज में प्रदेश में गरीबी घटी है। साथ ही प्रदेश में बेहतर काम के साथ तेजी से विकास भी हुआ है। स्किल डेवलपमेन्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, हेल्थ, कृषि, सामाजिक, आर्थिक समावेश के क्षेत्र में विकास हुआ। वहीं मंडला, टीकमगढ़, अलीराजपुर, उमरिया में बेहतर काम हुआ। शहडोल,कटनी,रतलाम,भिंड,रीवा,धार,पन्ना,शिवपुरी, अनुपपुर भी बेहतर हुआ। अलीराजपुर, उमरिया, मंडला, धार, सोंधवा (अलीराजपुर) प्रमुख पांच जिले में बेहतर काम हुए।