Archana Tiwari Missing/Image Source: IBC24
भोपाल: Bhopal News: राजधानी भोपाल से युवती अर्चना तिवारी के लापता होने का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। अर्चना 7 अगस्त से लापता है और अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है जिससे परिवार के सदस्य बेहद चिंतित और परेशान हैं। Archana Tiwari Missing
Archana Tiwari Missing परिजनों ने रानी कमलापति जीआरपी थाने पहुंचकर अर्चना की तलाश में तेजी लाने की मांग की है। अर्चना के बड़े पापा बाबू प्रकाश तिवारी ने कहा की अब तक हमारी भतीजी की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हम बहुत चिंतित हैं। वहीं अर्चना के भाई अंशुल तिवारी ने बताया कि उन्होंने जीआरपी के साथ मिलकर कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। उन्होंने बताया की इंदौर में हॉस्टल के सामने जो कार देखी गई थी वह वही गाड़ी है जिससे अर्चना हरदा किसी केस के सिलसिले में गई थी और उसी से लौटी थी। हमने उस गाड़ी के सीसीटीवी फुटेज भी देखे हैं लेकिन अब तक कोई विशेष जानकारी हाथ नहीं लगी है।
Archana Tiwari Missing परिजनों के अनुसार अर्चना एक मिलनसार और हर बात साझा करने वाली लड़की है। उसका किसी से कोई विवाद नहीं था न ही किसी तरह की आशंका पहले कभी जताई गई थी। अंशुल ने बताया की हमारी बहन हर छोटी-बड़ी बात हमसे शेयर करती थी। वह बिल्कुल सामान्य और खुश मिज़ाज थी। उसके अचानक गायब होने से हम सब हैरान हैं। परिवार की मांग है कि पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई करे ताकि अर्चना जल्द से जल्द सुरक्षित घर लौट सके।