Bhopal Call Girl Murder Case: 23 साल की महक चला रही थी हाईटेक ऑनलाइन गैंग, QR कोड से होता था पेमेंट, कॉल गर्ल की हत्या मामले में हुए बड़े खुलासे
Bhopal Call Girl Murder Case: 23 साल की महक चला रही थी हाईटेक ऑनलाइन गैंग, QR कोड से होता था पेमेंट, कॉल गर्ल की हत्या मामले में हुए बड़े खुलासे
Polytechnic Student Murder
Bhopal Call Girl Murder Case: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के होटल ‘K Square’ में कॉल गर्ल की हत्या मामले में गैंग की लीडर महक यादव को दो दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया है। बता दें कि महक काफी समय से फरार चल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने 19 अप्रैल को अरेरा कालोनी से हाईटेक देह व्यापार गैंग की मुख्य सरगना 23 साल की महक यादव को गिरफ्तार किया। बता दें कि महक यादव देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध करवाती थी। वहीं, अब तक इस मामले में 6 लोग गिरफ्तार हुए हैं।
Read more: Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कल इन इलाकों में आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश, ओले गिरने की भी संभावना
हाईटेक ऑनलाइन गैंग चलाने वाली 23 साल की महक ने बताया, कि क्यू आर कोड से पेमेंट होता था। बता दें कि जिस कॉल गर्ल की हत्या हुई, उसे महक ने दिल्ली से बुलवाया था। वहीं, मृतक कॉल गर्ल की पहचान भी घटना के 6 दिन बाद हुई थी। बताया जा रहा है, कि दिल्ली से भोपाल कॉल गर्ल की मां पहुंची थी।
Read more: Mahadev Online Satta: होटल की आड़ में चल रहा था सट्टे का खेल, पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा सटोरियों को दबोचा
माना जा रहा है, कि पुलिस जांच में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। महक के पति को भी पुलिस आरोपी बना सकती है। जानकारी ये भी मिली है, कि 23 साल की महक ने 54 साल के अधेड़ से शादी की थी। वहीं, 2019 में पति भी देह व्यापार के मामलें में पकड़ा जा चुका है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



