Bhopal News: राजधानी में 14 से 17 नवंबर तक बाहर से आने वाले हर मुस्लिम पर रखी जाएगी पैनी नजर, जानिए अचानक क्यों लिया गया ऐसा फैसला…

भोपाल में 14 से 17 नवंबर तक आयोजित होने जा रहे 78वें तब्लीगी इज्तिमा को लेकर कमेटी ने कुछ अहम बयान जारी किए हैं। पूरा मामला क्या है, विस्तार से इस खबर में पढ़िए...

  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 02:40 PM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 03:14 PM IST

Bhopal Ijtema 2025 News/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल इज्तिमा में गैर मुस्लिम भी लगा सकेंगे दुकान
  • इज्तिमा कमेटी का सामने आया बयान
  • पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाली जमातों पर बयान

Bhopal News: भोपाल: भोपाल में 14 से 17 नवंबर तक आयोजित होने जा रहे 78वें तब्लीगी इज्तिमा को लेकर कमेटी ने कुछ अहम बयान जारी किए हैं। हाल ही में मीडिया और सोशल मीडिया पर यह खबर उड़ी कि इस साल इज्तिमा में गैर-मुस्लिम व्यक्तियों को दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस पर इज्तिमा कमेटी ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई बात नहीं है।

कमेटी के सदस्यों ने क्या बताया?

Bhopal News: कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी गैर-मुस्लिम लोगों को इज्तिमा के आयोजन स्थल पर दुकानें लगाने की अनुमति दी जाएगी। कमेटी ने साफ किया कि न तो किसी प्रकार की ऐसी मंशा है और न ही ऐसा कोई नियम है। इज्तिमा का उद्देश्य हर धर्म और समुदाय के लोगों को एकजुट करना और धार्मिक समरसता बढ़ाना है, इसलिए किसी भी व्यक्ति के धर्म को लेकर दुकान लगाने में कोई रोक नहीं होगी।

पाकिस्तान और बांग्लादेश की भी छेड़ी बात

इज्तिमा कमेटी ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी देशों से आने वाली जमातों को लेकर कोई भ्रमित करने वाली खबर फैली थी। कमेटी ने कहा कि प्रतिबंधित देशों की जमातें इस साल भी इज्तिमा में शामिल नहीं होंगी। इसके लिए सभी विदेशी प्रतिभागियों की वीसा जांच और पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही उन्हें इज्तिमा में प्रवेश की अनुमति दी जाती है। कमेटी का कहना है कि किसी भी सुरक्षा संबंधी खतरे को लेकर उचित सावधानी बरती जा रही है और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर इज्तिमा का आयोजन किया जाएगा।

दुकान लगाने वाले लोगों के लिए नियम पहले से निर्धारित

Bhopal News: इज्तिमा कमेटी ने यह भी कहा कि आयोजन स्थल पर दुकानें लगाने वाले सभी लोगों के लिए नियम पहले से निर्धारित हैं। गैर-मुस्लिम विक्रेताओं को भी वही सुविधाएं और सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी, जो मुस्लिम विक्रेताओं को दी जाती हैं। इस तरह इज्तिमा का माहौल हर किसी के लिए समान और सुरक्षित रहेगा। कमेटी के अनुसार, इज्तिमा का मुख्य उद्देश्य धार्मिक शिक्षा और भाईचारे को बढ़ावा देना है। इसलिए किसी भी तरह की धार्मिक या राजनीतिक विवादित स्थिति को रोकने के लिए प्रशासनिक और सुरक्षा उपाय पहले से लागू किए गए हैं।

विभिन्न राज्यों से हजारों प्रतिभागी शामिल होंगे

78वें तब्लीगी इज्तिमा में देशभर के विभिन्न राज्यों से हजारों प्रतिभागी शामिल होंगे। भोपाल के विशाल मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में धर्म और समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा और सामूहिक प्रार्थनाएं होंगी। कमेटी ने सभी प्रतिभागियों से अपील की है कि वे आयोजन स्थल पर अनुशासन और नियमों का पालन करें। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग ने भी पूरी तैयारी कर ली है ताकि इज्तिमा शांतिपूर्ण और सफल रूप से संपन्न हो सके।

इन्हें भी पढ़ें :-

इज्तिमा कब और कहाँ आयोजित किया जाएगा?

78वां तब्लीगी इज्तिमा 14 से 17 नवंबर तक भोपाल में आयोजित होगा।

गैर-मुस्लिम लोग क्या इज्तिमा में दुकान लगा सकते हैं?

हाँ, इस साल भी गैर-मुस्लिम प्रतिभागी दुकानें लगा सकते हैं, जैसे हर साल होता है।

क्या पाकिस्तान या बांग्लादेश से आने वाली जमातें इज्तिमा में शामिल होंगी?

नहीं, प्रतिबंधित देशों की जमातें इस साल इज्तिमा में नहीं आएंगी।