Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हेलमेट न पहनना लोगों पर भारी पड़ रहा है। हाल यह है कि, राजधानी में 59 फीसदी हादसे हेलमेट न पहनने की वजह से हुए हैं। इसी को देखते हुए राजधानी में सेवा पखवाड़े के तहत नवरात्रि से पहले 2100 दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट दिए जाएंगे। खबर ये भी है कि, यह हेलमेट खुद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लोगों को बाटेंगे। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन भोपाल के हवाले है। नोडल विभाग के तौर पर खाद्य आपूर्ति अधिकारी भोपाल को जिम्मेदारी दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय से हेलमेट वितरण कार्यक्रम के लिए समय और तारीख तय की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर हेलमेट बांटा जाएगा, ताकि दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम किया जा सके। पहले तय किया गया था कि 10 हजार दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट फ्री में दिए जाएंगे, लेकिन कम समय में इतने हेलमेट की व्यवस्था नहीं हो पाने के चलते योजना में बदलाव कर दिया गया।
Bhopal News: विशेषज्ञों का कहना है कि 2021 से लेकर 2025 तक, यानी 5 साल में 543 दोपहिया चालकों की मौतें हुई हैं। ये मौतें हेलमेट न पहनने के कारण हुई हैं। इसी जागरूकता के लिए हेलमेट बांटे जाने हैं। 59% मौतें हेलमेट नहीं पहनने के कारण हुई हैं। सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि बड़े स्तर पर प्रयास नहीं हुए तो दुर्घटनाओं और मौतों के आंकड़े कम नहीं होंगे। अब ऐसे समय यह अभियान चलाना फायदे की बात साबित हो सकती है। बता दें कि, इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब समेत अन्य सरकारी विभाग भी भागीदारी कर रहे हैं।