Devendra Tomar video viral
This browser does not support the video element.
भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने है। सभी पार्टिया कमर तोड प्रचार-प्रसार कर रही है। वहीं चुनाव नजदीक आते-आते पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगाने से भी पीछे नहीं हट रही है। बता दें कि कांग्रेस ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के दूसरा वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर 250 करोड़ की डीलिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस मामले पर AICC प्रवक्ता रागिनी नायक का बयान सामने आया है।
रागिनी नायक ने कहा कि हवाला के जरिये करोड़ों की डीलिंग हो रही है। इन्हें मोदी जी और शिवराज जी का संरक्षण है क्या…? मोदी-शिवराज चुप हैं, इसका मतलब तोमर के बेटे को उनका संरक्षण है । ED CBI ने सिर्फ विपक्ष और मीडिया को निशाना बनाया है। नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की डीलिंग पर जांच क्यों नहीं हो रही है। CG और राजस्थान में ED CBI की कार्रवाई चल रही है। लेकिन, MP में Ed CBI कहां गायब हैं…? ED किसके इशारों पर नाच रही है।
कांग्रेस की मांग है, कि ED स्वतः संज्ञान ले। SC के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच हो। नरेंद्र सिंह तोमर को जांच तक मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। मामले की गंभीरता को देखते हुए CbI को भी जांच करना चाहिए। मोदी, शिवराज जवाब दें… नहीं तो इनकी संलिप्तता भी मानी जाएगा। बता दें कि इससे पहले जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें देवेंद्र तोमर फोन पर किसी बड़े कारोबारी से करोड़ों रुपयों की लेनदेन को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं, जिसमें दूसरा व्यक्ति ट्रांजेक्शन के लिए अलग-अलग कर से पांच खातों की डिटेल मांग रहा है, इसके साथ ही वह वक्त पूछ रहा था।
वायरल वीडियो में त्यागी सरनेम वाली आरबीआई से रिटायर्ड कमिश्नर के माध्यम से किसी पार्टी के 100 करोड़ रुपए देने को तैयार हो जाने की बात हुई थी, जिससे डील फिक्स करना है। एक किसी हरप्रीत गिल और गिल नाम की फर्म के संचालक से पैसे लेनदेन की बात भी हुई, बिचौलिया देवेंद्र प्रताप तोमर को कवि गुरु जी, कभी भैया कहकर संबोधित कर रहा था। वहीं राजस्थान, पंजाब की एक पार्टी से 39 करोड़ की डील फिक्स होने की भी बात वीडियो में की जा गई, जिसमें 18 करोड़ आ जाने और बाद में 21 करोड़ और देने की बात हुई थी।