Publish Date - March 2, 2025 / 05:14 PM IST,
Updated On - March 2, 2025 / 05:14 PM IST
HIGHLIGHTS
भोपाल में पिता-पुत्री की आत्महत्या, सुसाइड नोट में मानसिक तनाव और बीमारी का जिक्र
हरिकृष्ण शर्मा और बेटी चित्रा की मौत, सुसाइड नोट में देहदान और वसीयत का उल्लेख
गोविंदपुरा में दर्दनाक घटना: परिवारिक दुखों के बोझ से पिता-पुत्री ने दी जान
Father-daughter commit suicide in Bhopal: भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ पिता और पुत्री ने एक साथ आत्महत्या कर ली। गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में स्थित उनके निवास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मानसिक तनाव और गंभीर बीमारी का जिक्र किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक हरिकृष्ण शर्मा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की, जबकि उनकी बेटी चित्रा शर्मा ने जहर खाकर आत्महत्या की। घटना के दौरान घर पर केवल ये दोनों ही मौजूद थे।
Father-daughter commit suicide in Bhopal: मौके से मिले सुसाइड नोट में हरिकृष्ण शर्मा ने अपनी देहदान और वसीयत का जिक्र किया है। उन्होंने अपनी गंभीर बीमारी और मानसिक परेशानी के बारे में भी लिखा है। कुछ समय पूर्व ही हरिकृष्ण शर्मा की पत्नी और बेटे की मृत्यु हो चुकी थी, लिहाजा वे इस बात से बी परेशां बताये जा रहे है।
1. गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में हुई इस आत्महत्या का मुख्य कारण क्या था?
मौके से मिले सुसाइड नोट में मानसिक तनाव और गंभीर बीमारी का उल्लेख किया गया है, जो आत्महत्या के प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं।
2. पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई कर रही है?
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट की सामग्री का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि आत्महत्या के पीछे के अन्य संभावित कारणों को समझा जा सके।
3. मृतक हरिकृष्ण शर्मा ने अपनी वसीयत और देहदान को लेकर क्या लिखा था?
सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी संपत्ति से संबंधित वसीयत का जिक्र किया है और साथ ही अपनी देहदान की इच्छा भी व्यक्त की है।