Government Employees Protest। Photo Credit: IBC24 File Image
Government Employees Protest: भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों आज बड़ा आंदोलन होने वाला है। अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने आज यानि 7 फरवरी को राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन और सभी जिलों के कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
बता दें कि भोपाल सहित सभी जिलों में सरकारी कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। मोर्चा का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर इस बार कोई समझौता नहीं करेंगे। दरअसल, कर्मचारी संगठन 51 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बना रहे हैं। ये हैं प्रमुख मांगें..
प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन बहाली, लंबित महंगाई भत्ते का भुगतान, पदोन्नति पर लगी रोक हटाने, वाहन और गृह भत्ता बढ़ाने जैसी मांगें शामिल हैं। इसके अलावा अनुकंपा नियुक्ति में सीपीसीटी का बंधन हटाने, परिवीक्षा अवधि 2 वर्ष करने और पेंशन के लिए अर्हता सेवा 25 वर्ष करने की मांग भी की जा रही है।
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API