Govind Singh Statement

Govind Singh Statement: उमा भारती के नशामुक्ति अभियान को लेकर परिवहन मंत्री का बड़ा बयान, कह दी ये बात

Govind Singh Statement on uma bharati no Addition campaign उमा भारती के नशा मुक्ति अभियान को लेकर सियासत गरमाई हुई है। प्रदेश में आए दिन शराब पीकर हिंसात्म घटनाओं को आरोपी अंजाम देते हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : October 7, 2022/9:30 pm IST

Govind Singh Statement ग्वालियर: उमा भारती के नशा मुक्ति अभियान को लेकर सियासत गरमाई हुई है। प्रदेश में आए दिन शराब पीकर हिंसात्म घटनाओं को आरोपी अंजाम देते हैं। जिससे बचने के लिए भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती नशा मुक्ति मुहीम चला रही है। वरिष्ठ नेता उमा भारती के इस साहस पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह का बयान सामने आया है। मंत्री ने कहा कि उमा भारती भाजपा की वरिष्ठ नेता हैं। उनके बारे में कंमेंट करना मै उचित नहीं समझता हूं। शराब बंदी को लेकर मुख्यमंत्री से उनकी विस्त्रत चर्चा भी हुई है। लेकिन अभी तक कोई परिणात्मक जानकारी सामने नहीं आई है। उमा जी पिछले एक महीने से मुहीम मे जोर देकर काम कर रही हैं। ताकि प्रदेश के युवाओं को शराब की लत से छुटकारा मिल सके । आज उमा भारती जी की ये मुहीम रंग लाती दिख रही है। IBC24 की खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Read More: Central Government Scheme: बेटियों को केंद्र सरकार देगी 1,50,000 रुपए! जानिए कब तक मिल पाएगी राशि