Madhya Pradesh BJP manifesto: भोपाल। मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आज एमपी बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, भाजपा के प्रदेश मुख्य कार्यालय में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी का चुनावी संकल्प पत्र का विमोचन किया है। इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने प्रदेश की जनता से कई बड़े वादे किए हैं। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र 2023 नाम दिया है, बीजेपी के संकल्प पत्र की टैग लाइन मोदी की गारंटी और भाजपा का भरोसा रखा गई है।
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 10 प्रमुख बिंदुओ पर फोकस किया है जो इस प्रकार हैं —
1. 5 वर्षों के लिए प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्रियान्वयन करते हुए सभी गरीब परिवार को मुफ्त राशन के साथ रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी उपलब्ध करवाएंगे।
2. मध्य प्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करेंगे।
3. लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ आवास का लाभ मिलेगा।
4. एमएसपी के साथ बोनस ₹2,700 प्रति क्विंटल पर गेहूं एवं ₹3,100 प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की व्यवस्था करेंगे।
5. पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को वार्षिक ₹12,000 देंगे।
6. तेंदूपत्ता संग्रहण दर ₹4,000 प्रति बोरा देना सुनिश्चित करेंगे।
7. गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करेंगे।
8. सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा।
9. प्रत्येक संभाग में आईआईटी के तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं एम्स की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस स्थापित किया जाएगा।
10. प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित करेंगे।
MP Manifesto Design 11-11-2023 Final WebF by Sanjay Bhushan on Scribd
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि समय के साथ साथ संकल्प पत्र, घोषणा पत्र, विजन डॉक्यूमेंट की महत्ता घटती गई है, क्योंकि दूसरे दल वादे करके भूल जाते हैं। बीजेपी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट को अपना रोड मैप बनाया है, जो सरकार बीजेपी की आती है उसका काम होता है की सभी मिनिस्टर को जिम्मेदारी देकर घोषणाएं पूरी कराएं, पार्टी भी समय समय पर इसकी समीक्षा करती है, बीजेपी की पॉलिसी में 3 फॉर्मूले पर काम किया जाता है, इंटरफॉर्म, रिफॉर्म, और ट्रांसफॉर्म। उन्होंने कहा कि एमपी ने 20 साल की बीजेपी सरकार में इंडस्ट्री खेती इंफ्रास्ट्रक्चर समेत सभी क्षेत्रों में विकास किया है।