सावधान..! राजधानी में सक्रिय है बंधक बनाकर लूटने वाला गिरोह, ऐसे लोगों को बना रहे शिकार

Madurai businessman robbed by taking hostage in Bhopal सावधान..! राजधानी में सक्रिय है बंधक बनाकर लूटने वाला गिरोह

सावधान..! राजधानी में सक्रिय है बंधक बनाकर लूटने वाला गिरोह, ऐसे लोगों को बना रहे शिकार

Madurai businessman robbed of Rs 21 lakh after being held hostage in Bhopal

Modified Date: June 30, 2023 / 12:14 pm IST
Published Date: June 30, 2023 12:14 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश का राजधानी भोपाल में बंधक बनाकर लूटने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं। एक ऐसा ही मामला राजधानी में सामने आया है, जहां मदुरई के व्यापारी के साथ भोपाल में बंधक बनाकर लूट का गई है। बताया जा रहा है कि व्यापारी के साथ व्हाट्सएप के जरिए प्लास्टिक का सामान खरीदने की डील हुई थी।

Read More: छत्तीसगढ़ के इस गांव में चार महीने के लिए बंधक बनकर रहते हैं ग्रामीण ! जानिए वजह 

डील के मुताबिक मदुरई के व्यापारी को भोपाल बुलाया गया और फिर उसे बंधक बनाकर गन पॉइंट पर 21लाख रुपये की लूट की गई। गिरोहो ने अलग-अलग 7 अकाउंट में पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। पीड़ित व्यापारी ने इसकी शिकायत मदुरई पहुंचने के बाद की, जिसके बाद FIR दर्ज की गई और आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠

 


लेखक के बारे में