South Goa MP Francisco Sardinha
भोपाल। लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में चार चरणों में मतदान होने हैं, वहीं 4 जून को परिणाम सामने आएंगे। बता दें की चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों में दल-बदल का सिलसिला बढ़ते ही जा रहा है। इसी बीच एक बार फिर मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बड़ी संख्या में नेता कांग्रेस बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, रायसेन, भोपाल, सीहोर, मुरैना, शिवपुरी, टीकमगढ़, निमाड़ी के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी कार्यालय में इन्हे सदस्यता दिलाई है। बता दें कि भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय सिंह मेहर, रायसेन जिला पंचायत सदस्य संतोष मालवीय, कमलेश उइके, सीहोर जिला पंचायत सदस्य अनस खान ने बीजेपी की सदस्यता ली है।
वहीं, मुरैना जिला पंचायत सदस्य हरिसिंह कुशवाह, प्रेमसिंह कुशवाहा, शिवपुरी जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी, मुरैना से कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रेमपाल कुशवाह, गौरीशंकर कुशवाह, जनपद सदस्य बाघसिंह कुशवाह, पदम सिंह कुशवाह, भारत कुशवाह, टीकमगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के सचिव गौरव श्रीवास्तव, निवाड़ी के पूर्व पीसीसी सदस्य रजनीश पटेरिया समेत कई नेता बीजेपी में आए।