Agra Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File Photo
भोपालः Bhopal Crime: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बेटे के गम में एक मां ने अपनी जान दे दी । युवक ने तीन महीने पहले सुसाइड कर लिया था, उसके बाद से मां डिप्रेशन में थी। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें उनकी बेटी बैतूल से भोपाल अपने घर ले आई, लेकिन आज जैसे ही मौका मिला महिला ने फांसी लगा कर जान दे दी। तीन महीने के अंदर भाई और मां के सुसाइड से बेटी भी अब सदमे की स्थिति में है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Bhopal Crime: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला भोपाल के रातीबड़ इलाके का है। मृतिका गीता प्रजापति बैतूल की रहने वाली थी और इन दिनों रातीबड़ इलाके के नील कॉलोनी में बेटी के साथ रहती थी। मां के नजर न आने पर जब बेटी ने उन्हें तलाशा तो देखा घर के सबसे पीछे बने कमरे में वह फांसी पर लटकी हई थी। उन्हें फंदे से जब तक उतारा जाता, तब तक उनकी सांसे थम चुकी थी। रातीबड़ थाना इलाके की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। तीन महीने के अंदर भाई और माँ के सुसाइड से बेटी भी अब सदमे की स्थिति में है।
खबर अपडेट की जा रही है..