Govt Teachers 4th Pay Commission || Image- IBC24 News FILE
Govt Teachers Salary Hike News: भोपाल: आज देशभर में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जा रहा है। छात्रों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित किया जा रहा है, उनके योगदान को याद किया जा रहा है।
इस बीच मध्यप्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार ने शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश हर के शिक्षकों को चौथे समयमान वेतनमान का लाभ दिए जाने का ऐलान किया है। सीएम डॉ मोहन यादव ने इस ऐलान के साथ ही कहा कि, इस नए फैसले का लाभ प्रदेश के 1 लाख 50 हजार शिक्षकों को मिलेगा। वही इससे सरकार पर 117 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा लेकिन सरकार शिक्षकों के लिए हमेशा बेहतर काम करेगी। उन्होंने बताया कि, जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर सत्र 24- 26 के लिए वेतनमान लागू किया जाएगा।
Govt Teachers Salary Hike News: प्रशासन अकादमी, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2025 में शामिल होने पहुंचे डॉ मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। डॉ यादव ने बताया कि, न सैनिक मांगे, न रथ मांगे। गुरु ने रथ इसलिए नहीं लिया क्योंकि भविष्य के राजा को जमीन से भी परिचित कराना था। गुरु ऐसा ही होता है। राक्षसों को मारने के बाद शिष्यों को वापस नहीं लेकर आए, बल्कि धनुषयज्ञ में ले गए। ये है गुरु की महत्ता
Govt Teachers 4th Pay Commission: डॉ मोहन यादव ने बताया कि, कंस को मारने के बाद श्रीकृष्ण सांदीपनि आश्रम आए। परशुराम जी ने कृष्ण को सुदर्शन चक्र दिया। इसी तरह मोदीजी भी देश की सुरक्षा के लिए सुदर्शन चक्र बना रहे हैं। शिक्षकों के महत्त्व पर प्रकासघ डालते हुए डॉ मोहन यादव ने कहा कि, मशीनें कोई भी बना सकता है, लेकिन संस्कार शिक्षक ही दे सकते हैं।
Govt Teachers Salary Hike News: वही आज दिन की शुरुआत में सीएम देश-प्रदेशवाशियों को टीचर्स डे की सोहळा मीडिया पर बधाई और शुभकामनायें दी। उन्होंने लिखा “प्रख्यात शिक्षाविद, पूर्व राष्ट्रपति, ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। ‘राष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ के अवसर पर सभी गुरुजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”
सीएम डॉ मोहन यादव ने आगे लिखा, “एक शिक्षक अपने ज्ञान से न केवल बच्चों को संस्कारित एवं शिक्षित कर उनके भविष्य को संवारता है, बल्कि एक सशक्त राष्ट्र को आकार देने में भी महान योगदान देता है।”