MP Heat Wave Alert: मध्यप्रदेश में अगले दो दिन तेज गर्मी और लू का कहर, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया हीट वेव अलर्ट

मध्यप्रदेश में अगले दो दिन तेज गर्मी और लू का कहर...MP Heat Wave Alert: Madhya Pradesh will be in a state of intense heat and heatwave for the

MP Heat Wave Alert | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में गर्मी ने अपना रौद्र रूप,
  • मध्यप्रदेश में अगले दो दिन तेज गर्मी और लू का कहर,
  • मौसम विभाग ने जारी किया हीट वेव अलर्ट,

भोपाल: MP Heat Wave Alert: मध्यप्रदेश में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने आगामी 7 और 8 अप्रैल के लिए राज्य के कई जिलों में हीट वेव (लू) का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के 10 जिलों में लू चलने की संभावना है, वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर और सागर संभाग में भी तेज गर्मी का असर देखने को मिलेगा।

Read More:  MLA Uddeshwari Paikra Video: विधायक बनी टीचर.. शिकायत मिलने पर पहुंची स्कूल, फिर बच्चों का लिया आईक्यू टेस्ट, देखें वीडियो

इन जिलों में तेज गर्मी और लू का कहर

MP Heat Wave Alert: 7 अप्रैल को लू का असर नीमच, मंदसौर,ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया जिले में रहेगा वहीं 8 अप्रैल को हीट वेव नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर से जिले प्रभावित होंगे। बता दें की हीट वेव एक ऐसी स्थिति होती है जब तापमान सामान्य से काफी अधिक बढ़ जाता है, जिससे शरीर में डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक, चक्कर आना और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Read More:  फुटबॉल स्टेडियम के नीचे दबा 2,000 साल पुराना राज: 129 कंकालों की खोज से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

आमजन के लिए जरूरी सावधानियाँ:

  • दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें।
  • हल्के, सूती और ढीले कपड़े पहनें।
  • ज्यादा से ज्यादा पानी, नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन करें।
  • धूप में निकलते समय सिर को कपड़े या छाते से ढकें।
  • बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
  • हीट स्ट्रोक के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

हीट वेव (Heat Wave) क्या होती है?

हीट वेव तब होती है जब तापमान सामान्य से काफी अधिक बढ़ जाता है और लगातार कई दिनों तक बना रहता है। भारत में जब तापमान मैदानों में 40 डिग्री सेल्सियस और उससे ऊपर चला जाता है, तो उसे हीट वेव माना जाता है।

हीट वेव के दौरान किन जिलों में ज्यादा खतरा है?

7 अप्रैल को नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में हीट वेव का असर रहेगा। 8 अप्रैल को इसके अलावा शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले भी प्रभावित होंगे।

हीट वेव से शरीर पर क्या असर होता है?

हीट वेव से डिहाइड्रेशन (निर्जलीकरण), हीट स्ट्रोक, थकान, चक्कर आना, सिरदर्द और शरीर में ऐंठन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। गंभीर मामलों में बेहोशी या जान जाने का खतरा भी होता है।

हीट वेव से कैसे बचा जा सकता है?

दोपहर 12 से 4 बजे तक बाहर न निकलें। सूती, हल्के और ढीले कपड़े पहनें। खूब पानी, छाछ, नींबू पानी आदि पिएं। धूप में सिर ढकें। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।

अगर किसी को हीट स्ट्रोक हो जाए तो क्या करें?

व्यक्ति को तुरंत छांव या ठंडी जगह ले जाएं। उसके कपड़े ढीले करें और ठंडा पानी या बर्फ से शरीर ठंडा करें। उसे ओआरएस या पानी पिलाएं (अगर होश में हो)। तुरंत डॉक्टर या अस्पताल से संपर्क करें।