Reported By: Harpreet Kaur
,MP News /Image Source: IBC24
भोपाल : MP News: गुना जिले में देवा पारधी की हिरासत में मौत के मामले में दो पुलिस कर्मी फरार हैं जिन पर दो-दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। म्याना थाने के टीआई संजीत सिंह और ASI उत्तम सिंह कुशवाहा फरार हैं और दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो कर रही है। अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें उपनिरीक्षक देवराज सिंह परिहार, नगर निरीक्षक जुबैर खान और एक अन्य आरोपी शामिल हैं। देवा पारधी की हिरासत में मौत के बाद से यह मामला तेजी से सुर्खियों में है और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
MP News: फरार अधिकारियों की खोज जारी है और पुलिस प्रशासन ने इनाम की घोषणा कर उनकी जल्द गिरफ्तारी के लिए पूरी ताकत लगा दी है। CBI मामले की निष्पक्ष जांच कर रहा है ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके और इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।