MP News: मध्यप्रदेश बनेगा खेलों का ग्लोबल हब! CM मोहन यादव की मैनचेस्टर यूनाइटेड डायरेक्टर से की चर्चा, युवाओं के भविष्य पर गेम-चेंजर मीटिंग

Ads

MP News: मध्यप्रदेश बनेगा खेलों का ग्लोबल हब! CM मोहन यादव की मैनचेस्टर यूनाइटेड डायरेक्टर से की चर्चा, युवाओं के भविष्य पर गेम-चेंजर मीटिंग

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 11:15 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 05:28 PM IST

MP News/Image Source: Mohan Yadav

HIGHLIGHTS
  • दावोस में बड़ा खेल दांव
  • CM मोहन यादव की मैनचेस्टर यूनाइटेड डायरेक्टर से बातचीत
  • CM मोहन यादव का ग्लोबल विज़न

भोपाल: MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश खेल अधोसंरचना, प्रशिक्षण, अकादमियों और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारियों के माध्यम से राज्य को एक उभरते खेल हब के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों से जुड़े निवेश, प्रशिक्षण शिविर, अंतर्राष्ट्रीय मैच और टूर्नामेंट जैसे आयोजन राज्य में खेल पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोज़गार के नए अवसर भी सृजित कर सकते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम–2026, दावोस में विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के एक्ज़ीक्यूटिव को-चेयर एवं निदेशक अवराम एवी ग्लेज़र से मुलाक़ात कर खेल विकास, निवेश, जमीनी स्तर पर फुटबॉल को बढ़ावा देने, खेल पर्यटन और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों से जुड़े संभावित सहयोग पर चर्चा कर रहे थे।

मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ MP की ऐतिहासिक मीटिंग (Madhya Pradesh Sports Development)

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश खेलों को केवल प्रतिस्पर्धा तक सीमित न रखते हुए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, युवाओं के विकास तथा सामाजिक जुड़ाव का प्रभावी माध्यम मानता है। उन्होंने विशेष रूप से फुटबॉल का उल्लेख करते हुए कहा कि यह खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और फिटनेस के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर राज्य की पहचान बनाने का सशक्त माध्यम बन सकता है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड के निदेशक  अवराम एवी ग्लेज़र ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से सहमति जताते हुए कहा कि फुटबॉल न केवल स्वास्थ्य और युवाओं के विकास में सहायक हो सकता है, बल्कि खेल पर्यटन को भी नई गति दे सकता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्लबों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और आयोजनों के माध्यम से किसी क्षेत्र को वैश्विक खेल मानचित्र पर स्थापित किया जा सकता है। निदेशक  ग्लेजर ने कहा कि मध्यप्रदेश की आर्थिक और औद्योगिक क्षमताओं को देखते हुए मैनचेस्टर क्लब और उससे जुड़े नेटवर्क मध्यप्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग करने को तैयार है।

बैठक के दौरान खेल विकास, ग्रासरूट फुटबॉल कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञता के आदान-प्रदान और खेल पर्यटन आधारित सहयोग मॉडल जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

यह भी पढ़ें

"Madhya Pradesh Sports Hub" बनाने को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की क्या योजना है?

मुख्यमंत्री ने कहा है कि खेल अधोसंरचना, प्रशिक्षण अकादमियां, अंतरराष्ट्रीय साझेदारियां और बड़े टूर्नामेंट के जरिए मध्यप्रदेश को एक उभरते खेल हब के रूप में विकसित किया जाएगा।

"Manchester United Collaboration with MP" से राज्य को क्या लाभ हो सकता है?

इस सहयोग से फुटबॉल प्रशिक्षण, ग्रासरूट डेवलपमेंट, अंतरराष्ट्रीय मैच और खेल पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है, जिससे युवाओं को अवसर और राज्य को वैश्विक पहचान मिलेगी।

"Sports Tourism in Madhya Pradesh" क्यों महत्वपूर्ण माना जा रहा है?

खेल पर्यटन से अंतरराष्ट्रीय आयोजन, निवेश और प्रशिक्षण शिविर बढ़ेंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।