GNM Nursing Result cancel: नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम हुए रद्द, रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने कही ये बात…जानें पूरा मामला

Nursing first semester exam results canceled नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम हुए रद्द

  •  
  • Publish Date - October 7, 2022 / 03:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

GNM Nursing Result cancel:

GNM Nursing Result cancel: भोपाल : प्रदेश में आयोजित जीएनएम का रिजल्ट कुछ दिन पहले ही जारी किया गया था। लेकिन रिजल्ट में टेक्निकल एरर आने के कारण छात्र छात्राओं की मार्कशीट में बहुत गड़बड़ी देखने को मिल रही है। जिसक कारण छात्राओं ने सुधार करने की मांग की थी। इस पर अब नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने एक्शन लेते हुए। घोषित रिजल्ट को अमान्य कर दिया है। जारी किया गया रिजल्ट पहले सेमेस्टर का था। जिसको लेकर यह फैसला लिया गया है। काउंसिल ने रिजल्ट रद्द करते हुए आगे की कुछ भी जानकारी नही दी है। जिसके कारण अनुमान लगया जा रहा है कि एक बार दोबारा उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करके रिज्ल्ट जारी करेगा।

Read More: congress president election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के पहले राजधानी का दौरा करेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रतिनिधियों से मांगेंगे समर्थन 

30 सितंबर को आया था रिजल्ट 

GNM (जनरल नर्सिंग& मिडवाइफरी) की परीक्षा मार्च महीनें में आयोजित की गई थी। जिसको लेकर अब नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने रिजल्ट का अमान्य घोसित करते बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के सभी कॉलेजो में आयोजित इस परीक्षा के परिणाम घोसित होने के बाद असंतोस का माहोल था। जिसके बाद काउंसिल का फैसला लेना आवश्यक हो गया था। काउंसिल के अनुसार रिजल्ट में टेक्निकल एरर के कारण गलतियां दिखाई दे रही हैं। जिसके लिए हम परिक्षार्थियों से छमा प्राथी है। रिजल्ट को कैंसिल कर दिया गया है। साथ ही साथ हम रिजल्ट की दोबारा जांच करके परिक्षार्थियों के उपलब्ध कराएंगे।

Read More: अगले 20 दिनों तक इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई, दिवाली पर भी रहना पड़ सकता है प्यासा