Cause of fire in Vallabh Bhavan
Rajya Sabha election results declared: भोपाल। मध्यप्रदेश से चुनकर जाने वाले पांच राज्यसभा उम्मीदवार मंगलवार को निर्विरोध घोषित हुए। इनके सामने किसी ने भी अपना नामांकन दाखिल नहीं किया था। मध्यप्रदेश से भाजपा की चार और कांग्रेस की एक सीट पर उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। राज्यसभा चुनाव में जाने वाले मध्यप्रदेश के पांचों उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को दोपहर में इसकी जानकारी मीडिया को दी। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के चार प्रत्याशियों में शामिल केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, बंसीलाल गुर्जर और श्रीमती माया नरोलिया और कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार बनाए गए अशोक सिंह मंगलवार को निर्विरोध चुने गए हैं।
Rajya Sabha election results declared: इससे पहले राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का समय तय था। इस समय सीमा के बाद दोनों ही दलों के उम्मीदवारों को निर्विरोध घोषित कर दिया गया।