आवारा कुत्ते ने 7 साल के मासूम को मारकर खाया, रात में साइकिल चलाने निकला था मृतक
आवारा कुत्ते ने 7 साल के मासूम को मारकर खाया, रात में साइकिल चलाने निकला था मृतक! Stray dogs killed and ate 7 year old Minor
Gwalior News
भोपाल: Stray dogs killed and ate Minor राजधानी के कई इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन आवारा बच्चों और रहवासियों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। दरअसल आवारा कुत्ते ने 7 साल के मासूम को अपना शिकार बना लिया। बताया जा रहा है कि कुत्ता मासूम को मारकर खा गया।
Stray dogs killed and ate Minor मिली जानकारी के अनुसार मामला राजधानी के निशांतपुरा थाना क्षेत्र के मिलट्री एरिया की है, जहां रात में ऋतिक भमौरे साइकिल चलाने निकला था। इसी दौरान इलाके में घूम रहे आवारा कुत्ते ने ऋतिक भमौरे पर झपट्टा मार दिया, जिससे वह साइकिल से गिर गया। इसके बाद आवारा कुत्ता मासूम को नोच—नोच कर खा डाला।
Read More: भारत में कम हुई बेरोजगारी, पीरियोडिक लेबर सर्वे के इन आंकड़ों के क्या है मायने…जानें
बता दें कि आवारा कुत्तों का आतंक सिर्फ निशांतपुरा इलाके में ही नहीं बल्कि राजधानी के कई क्षेत्रों में है। कुछ इलाके तो ऐसे हैं, जहां देर रात लोग घर से बाहर निकलने से पहले सोचते हैं।
Read More: अग्निपथ भर्ती योजना: भर्ती की आग में आखिर क्यों जल रहा है बिहार? ऐसे समझिए

Facebook



